सर्दी के मौसम में कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी आम बात है. हिमाचल से तो ताजा बर्फबारी की खबर नहीं है लेकिन दो तीन दिन पहले यहां जमकर बर्फ गिरे. लाहौल स्पीति में एवलांच भी आया था लेकिन शुक्र है कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. बर्फीला तूफान यानी एवलांच अक्सर पहाड़ी इलाकों में इंसानी जान के नुकसान की वजह बनता है. राहत की बात ये रही कि लाहौल स्पीति के टोजिंग गांव में आए इस एवलांच ने खूबसूरत नजारा पेश करने के अलावा कोई नुकसान नही किया. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर की सुबह कोहरे में लिपटी हुआ करती थी लेकिन आज कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. देखें बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.