scorecardresearch
 
Advertisement

3 हजार सैलरी और काम का अंबार... देखें BLOs के लिए कैसे 'सिरदर्द' बना SIR

3 हजार सैलरी और काम का अंबार... देखें BLOs के लिए कैसे 'सिरदर्द' बना SIR

चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO को सुबह सात बजे से लगातार काम करना पड़ता है, जिसमें दिन में लंच का भी समय नहीं मिलता और शाम सात बजे तक ड्यूटी खत्म हो जाती है. इनके काम का वेतन सिर्फ तीन हजार रुपए महीना है. ये कर्मचारी हर घर जाकर वोटर कार्ड की जांच करते हैं, फर्जी वोटों को रोकते हैं, और लिस्ट अपडेट करते हैं. इनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी और चुनौतीपूर्ण होती है. BLOs को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. देखें.

Advertisement
Advertisement