मौसम की मार की एक और तस्वीर सामने आई है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियों में उफान आ गया है. वैसी ही उफनती नदी की लहरों में किनारे पर बना शेड से तैयार मकान समा गया. वहां सड़कों पर भी तबाही का मंजर है. इस सैलाब की वजह से ट्रक और जेसीबी भी फंसे नजर आए.
Due to torrential rains in Gangtok, Sikkim, the rivers are overflowing. A house made of a shed on the bank drowned in the waves of the raging river. Due to this inundation, trucks and JCB were also seen stranded.