पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है, जिससे राज्य की सियासत फिर गरमा सकती है. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजुमदार कल मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों शमशेरगंज और धुलियान का दौरा करेंगे. बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है और लगातार राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है. पार्टी के नेता पलायन कर रहे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं.