शिलांग के एसपी विवेक का यह कहना है कि 'सोलम के खिलाफ़ सॉलिड एविडेंस है कि वो इस पूरे हत्याकांड में शामिल थी'. सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन किया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट किलर को भुगतान और सोनम की उनके साथ क्राइम सीन के पास सीसीटीवी में कथित मौजूदगी जैसे बिंदुओं पर भी जांच चल रही है.