प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट दिए जाने के बाद पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस बार की कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट से बड़ी होगी. सुरक्षा कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि सिर्फ आतंकियों पर कार्रवाई असरदार नहीं होगी, बल्कि पाकिस्तान में 'सामरिक असंतुलन' लाना होगा ताकि उनकी मिलिट्री को ज्यादा चोट लगे.