स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर कल शाम हुए हंगामे के बाद से आज वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके कैंप के बाहर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. एक दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए, अब आज बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. हालांकि अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों ने आरोप लगाया है कि अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है. आजतक से खास बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि मेला प्रशाशन उन्हें मेले से बाहर करना चाहता है. आपको बता दें कि शनिवार की शाम माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने कैम्प के बाहर आई लव बुलडोज़र बाबा के नारे लगाते हुए हंगामा किया, वो लाठी डंडे और झंडा लेकर पहुंचे थे. कुछ युवक जबरन शिविर में घुसने की कोशिश करने लगे. इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और आरोपियों के बीच हाथापाई हुई.