बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है। यह यात्रा एकता और धार्मिक विचारों को साझा करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस यात्रा में कई राजनीतिक नेताओं की भागीदारी देखी जा रही है। बीजेपी के साथ कांग्रेस के जयवर्धन सिंह भी इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा कुल 160 किलोमीटर की होकर 9 दिनों में ओरछा में समाप्त होगी। यात्रा का सियासी मतलब भी समझा जा रहा है।