यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की तलाश तेजी से चल रही है. लखनऊ में कई बैठकों के बाद अब दिल्ली में भी इस पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं. उनके साथ संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं. इससे पहले संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच अहम बैठक हुई है.