उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देर रात पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को मार गिराया है. मुठभेड़ के दौरान थाना गागलाहेड़ी के प्रभारी को गोली लगी है, जिससे वे घायल हो गए. थाना सरसावां प्रभारी की जान बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से बची. इमरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर पुलिस के लिए वांछित था. उस पर लूट, डकैती, गैंगस्टर और अन्य गंभीर मामलों में कुल 13 मुकदमे दर्ज थे.