scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi meets Ukraine evacuees: पीएम मोदी ने की यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात, देखें क्या हुई बात

PM Modi meets Ukraine evacuees: पीएम मोदी ने की यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात, देखें क्या हुई बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक कुल 18 हजार भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में 15 फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है. वहीं, आज गुरुवार को वाराणसी में पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की. इन छात्रों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए. छात्र वाराणसी के साथ-साथ यूपी के अन्य हिस्सों से थे. छात्रों ने पीएम मोदी को बताया कैसे उन्हें वहां तिरंगे की वजह से मदद मिली. वीडियो में देखें पीएम मोदी की छात्रों के साथ बातचीत.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday interacted with students in Varanasi upon their arrival from war-torn Ukraine. The students, who belonged to various parts of Uttar Pradesh, shared their experiences on their homecoming with the Prime Minister.

Advertisement
Advertisement