scorecardresearch
 
Advertisement

Russia's Plan: कीव पर धीमे-धीमे कसता जा रहा शिकंजा, एक्सपर्ट्स से समझें रूस का प्लान

Russia's Plan: कीव पर धीमे-धीमे कसता जा रहा शिकंजा, एक्सपर्ट्स से समझें रूस का प्लान

यूक्रेन में रूस का कहर आज नौवें दिन भी बरक़रार है. कीव पर रूसी सेना का शिकंजा कसता जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना कीव के बेहद करीब पहुंच गयी है. रूसी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कहा गया था कि रूसी कीव के अंदर पहुंच चुके हैं. कीव के बाहर रूसी सेना की जबरदस्त तैनाती है. पहली बार आजतक सेटेलाइट इमेज दिखा रहा है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है. उधर, चरनीहीव में गिरते हुए बम की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. बम लोगों के बेहद करीब गिर रहे थे. इस हमले में 33 की मौत हो गई. रूस ने यूक्रेन के जेपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट पर भी कब्जा कर लिया है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement