Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) की सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच Ukraine से Indians को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है. नाजुक हालातों को देखते हुए मंगलवार रात Ukraine से 242 छात्रों को Air India की पहली Flight से वापस लाया गया, स्वदेश लौटे इन भारतीयों ने यूक्रेन के हालातों को भी बयां किया है. देखें वीडियो.