यूक्रेन और रूस के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तो कह भी दिया है कि अब महायुद्ध होगा. वैश्विक स्तर पर होने वाला ये युद्ध भारत को भी कई मायनों में एफेक्ट करेगा. सबसे पहले तो सवाल उन लोगों का जो यूक्रेन में रह रहे हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने की भारत सरकार की तैयारी क्या है? ये सवाल पूछा गया पंचायत आजतक पंजाब के मंच पर राज्य विदेश मंत्री मीनाक्षी लेखी से. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, वहां हॉटलाइन भी एक्टिव है और ईमेल भी, इसके जरिये जिस किसी भारतीय को वहां किसी भी तरह की मदद चाहिए, उसके लिए इंडियन एम्बेसी काम कर रही है. देखें ये वीडियो.