रोहिणी कोर्ट के परिसर में हुई गोलीबारी के बाद आज यहां सख्त सुरक्षा लगाई गयी है. तीस हजारी कोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कल बहुत ही सुरक्षित जगह माने जाने वाले रोहिणी कोर्ट में दिन दहाड़े गोलियां चलीं जिसमें 3 की मौत हो गयी. टिल्लू गैंग के दो गुर्गे गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मारने आये थे. स्पेशल सेल के जवानों ने उन दोनों हमलावरों को मार गिराया. इस गैंगवार में जितेंद्र की भी मौत हो गयी. इसके बाद से ही कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वकीलों ने इस मामले में नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.