शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर के अंदर हुए गैंगवार में 3 बदमाश मारे गए. गैंगस्टर जितेंद्र को तिहाड़ जेल से रोहिणी कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया था जबकि बाकि दोनों बदमाश दूसरे गैंग के थे जो गोगी को मारने आये थे. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी है. कल रोहिणी कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद आज वहां जबरदस्त सुरक्षा दिख रही है. कोर्ट आने जाने वालों की सख्ती से पुलिसवाले तलाशी ले रहे हैं. इस हमले के बाद से कोर्ट के वकील डरे हुए हैं. वकीलों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है. देखें दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.