प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ड वाड्रा से आज लगातार तीसरे दिन ईडी पूछताछ कर रही है. रॉबर्ड वाड्रा से कल ईडी ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले मंगलवार को वाड्रा से साढ़े छह घंटे पूछताछ हुई थी. दो दिन में ईडी अधिकारी रॉबर्ड वाड्रा से करीब साढ़े ग्यारह घंटे पूछताछ कर चुके हैं. पेशी से पहले वा़ड्रा ने कहा कि जितना परेशान किया जाएगा वो उतना मजबूत होंगे.