scorecardresearch
 
Advertisement

'हाथ फ‍िसल गया...' रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मी से बदसलूकी पर सफाई

'हाथ फ‍िसल गया...' रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मी से बदसलूकी पर सफाई

एक ओर सड़क पर अग्निपथ पर संग्राम है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल से ईडी की पूछताछ के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. गुरुवार को देश के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया. जिसे लेकर जमकर हंगामें की तस्वीर सामने आईं. हैदराबाद में तो कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र हो गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हैदराबाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस को हालात काबू करने के लिए वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस के साथ झड़प के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिस कांस्टेबल की कॉलर पकड़ ली और बदसलूकी की.

Congress leader Renuka Chowdhury held a Policeman by his collar while being taken away by other Police personnel during the party's protest in Hyderabad over ED summons to Rahul Gandhi. Although the Congress gave clarification over the matter.

Advertisement
Advertisement