इस बार जीएसटी कलेक्शन में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है. सरकारी खजाने में बंपर कमाई हुई है. जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.85 लाख करोड़ रुपए खजाने में आए हैं. इसके साथ ही, जून महीने में सरकारी खजाने में लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. यह जानकारी रिजर्व बैंक की ओर से दी गई है. इसके अलावा, 2000 रुपए के लगभग 98 फीसदी नोट अब तक वापस किए जा चुके हैं.