धनतेरस के साथ देश भर के बाज़ारों में रौनक लौट आई है और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार व्यापार का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है. आज तक के संवाददाताओं - भोपाल से रवीशपाल सिंह, जयपुर से देवांकुर, मुंबई से दीपेश त्रिपाठी और लखनऊ से संतोष शर्मा ने बताया कि लोग सोने-चांदी से लेकर स्वदेशी सामान तक की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस साल खरीदारी के मिजाज पर एक ग्राहक ने कहा, 'मैं ऑफलाइन ही करता हूँ, ज्यादातर मतलब वो रिटर्न विटर्न में दिक्कत आती है, या कुछ रहता है तो मतलब ऑनलाइन बढ़िया ही नहीं रहता.'