मध्यप्रदेश के टोमरिया जिले के पाली कस्बे में रहने वाले अनिश अवधिया की जिंदगी पुणे में अमीर बाप के बेटे की बेकाबू कार ने छीन ली. आरोपी तो 15 घंटे में जमानत पर छूट कर आ गया लेकिन अनिश अवधिया का परिवार बिखर गया. परिवार आरोपी के नाबालिग होने पर शक जता रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी की कोई भी गतिविधि नाबालिग जैसी नहीं है.