आज की प्रमुख खबरों में तेलंगाना के रंगा रेड्डी और राजस्थान के जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे शामिल हैं, जिनमें कुल 32 लोगों की जान चली गई. साथ ही, मध्य प्रदेश में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली सुनीता आयाम ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. बुलेटिन की एक टिप्पणी में कहा गया, 'कल्पना कीजिए खाना इतना जरूरी था कि निकाह की रस्मे तीन बार रोकनी पड़ी'.