राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. विपक्ष का आरोप है कि सभापति पक्षपाती रवैया अपनाते हैं और विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं देते. 72 वर्षों में पहली बार ऐसा प्रस्ताव आया है. इस कदम से सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 14 दिन का नोटिस आवश्यक है, जबकि वर्तमान सत्र 20 दिसंबर तक ही है. इस घटनाक्रम से संसदीय लोकतंत्र पर सवाल उठ रहे हैं.