उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों ने रोष का माहौल है. हत्याकांड की जांच के लिए NIA और SIT की टीम गठित की गई है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैया लाल के परिवार के घर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मृतक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि NIA ने केस अपने हाथ में ले लिया है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.