राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस की जांच में लव ट्रायंगल का पहलू सामने आया है. पुलिस ने सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में खून से सने कपड़े, मोबाइल के टुकड़े और हथियार जैसे कई सबूत मिलने का दावा किया गया है. देखें सोनम को लेकर शिलॉन्ग SP ने क्या बताया.