राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम का भाई गोविंद इंदौर पहुंचा है. गोविंद ने कहा, 'अगर सोनम रघुवंशी हत्या के मामले में आरोपी हैं और ये आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसकी फांसी की मांग करता हूं. गोविंद ने यह भी कहा कि वह अपनी बहन को अपने हाथों से फांसी देना चाहते हैं और दोषियों पर कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए.