राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम के भाई गोविन्द ने इंदौर में पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि वह सत्य के साथ हैं और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए, साथ ही सोनम और राज़ कुशवाहा के बीच अफेयर न होने व राखी बांधने का दावा किया. उधर शिलांग में एसपी विवेक ने बताया कि 'सोनम के खिलाफ़ सॉलिड एविडेंस है कि वो इस पूरे हत्याकांड में शामिल थी'.