बेंगलुरु में राहुल गांधी ने चुनाव में वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए. बताया गया कि कर्नाटक में एक लोकसभा सीट, महादेवपुरा में, 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख 250 वोट चोरी किए गए. यह चोरी पांच तरीकों से की गई, जिसमें डुप्लीकेट वोटर, अमान्य पते, एक ही पते पर बड़ी संख्या में वोटर, अमान्य तस्वीरें और फॉर्म छह का दुरुपयोग शामिल है. आरोप है कि चुनाव आयोग और एक राजनीतिक दल ने मिलकर यह चोरी की है.