अमेरिका के टेक्सास से एक विचलित करने वाली खबर आई है. टेक्सास के ह्यूस्टन में 21 साल के गुजराती युवक दर्शिल ठक्कर की सड़क हादसे में मौत हो गई लेकिन इस हादसे का सबसे दुखद पहलू है कि अगर वहां मौजूद लोगों ने थोड़ी भी इंसानियत दिखाई होती तो दर्शिल की जान शायद बच जाती. क्योंकि सड़क पर घायल होकर गिरे उस शख्स की मदद करने के बजाय तेज रफ्तार गाड़ियां उसे कुचलती हुए निकल गईं.