भारतीय रेलवे का उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) जोन ने ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल ट्रेन में पहले एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच (AC 3 tier Economy Coach) का शुभारंभ किया है. जिसमें यात्री कम किराए में AC कोच के सफर का आनंद ले सकेंगे. थ्री टियर इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर और भी सुहाना हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच (AC 3 tier Economy Coach) का किराया थ्री एसी कोच की तुलना में कम रखा गया है. जिसमें यात्रियों को सस्ते में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा. देखें सस्ते सफर के साथ यात्रियों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.