उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई हिंसा पर चर्चा की गई. इस चर्चा में विकास के मॉडल पर सियासत या मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर सियासत होने का सवाल उठाया गया. यह भी पूछा गया कि क्या मस्जिद, मकबरों और मजारों में मंदिर तलाशने की सियासत विकास के विजन में बाधक है.