बिहार में महिला वोट बैंक को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचतान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है. 2010 में नीतीश कुमार की पार्टी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि 2015 में यह दूसरे नंबर पर आकर 71 सीटों पर सिमट गई.