शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत की किताब 'नरकतला स्वर्ग' के विमोचन से पहले ही महाराष्ट्र में सियासी घमासान शुरू हो गया है. राउत का दावा है कि इस किताब में अमित शाह के बारे में बड़े खुलासे हैं, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे ने इसे 'झूठ का पुलिंदा' करार देते हुए कहा कि 'ये सारी झूठी कहानी बनाई है'.