संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को वैधानिक माना जा सकता है, लेकिन जब इसे बुलडोजर ब्रांड बनाकर पेश किया जाता है तो यह प्रशासनिक कार्रवाई से अधिक एक राजनीतिक संदेश बन जाता है. आशुतोष ने चेतावनी दी कि यदि इसे केवल कानून व्यवस्था के नाम पर टारगेट कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा तो इससे सामाजिक तनाव बढ़ सकता है.