हिसार स्थित सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को हिसार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवम को गाजिबायाद से हिरासत में लिया गया है. सोनाली की मौत के बाद शिवम गायब हो गया था. शिवम से पुलिस ने फॉर्म हाउस से गुम लैपटॉप, डीवीआर और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. अभी ये साफ नहीं हुआ है कि लैपटॉप और फोन में डेटा सुरक्षित है या डिलीट हो चुका है. पुलिस लैपटॉप की फॉरेंसिंक जांच कराएगी. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुधीर सांगवान की सिफारिश पर ही सोनाली ने शिवम को नौकरी पर रखा था.
Family members of Sonali Phogat had accused a computer operator of stealing Phogat's mobile and laptop from the office of her farmhouse. Watch this video to know more.