सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि सोनाली की हत्या उनकी संपत्ति हथियाने के लिए की गई और फिर उसके बाद उस हत्या को नैचुरल डेथ दिखाने की कोशिश की गई. परिवार ने सोनाली के सीए सुधीर सांगवान के करीबी शिवम पर लैपटॉप समेत कुछ सामान गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद हरियाणा पुलिस हिसार में सोनाली के फॉर्म हाउस पहुंची. जहां से डीवीआर बरामद कर लिया गया है. वहीं शिवम लैपटॉप और कुछ और सामान के साथ फरार बताया जा रहा है. देखें ये वीडियो.