रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में CIA के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को आतंकवादी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "वह दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग पीओके स्वयं लौट कर कहेगा, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आऊंगा." राजनाथ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान से बात होगी तो वह केवल पीओके पर होगी और भारत 'मेक इन इंडिया' के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है, जिसमें 16,000 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं.