scorecardresearch
 
Advertisement

'भारत न झुका है, न झुकेगा', देश के ज्वलंत मुद्दों पर कवियों ने कला का प्रदर्शन किया, देखें

'भारत न झुका है, न झुकेगा', देश के ज्वलंत मुद्दों पर कवियों ने कला का प्रदर्शन किया, देखें

एक बहस में भारत के कभी न झुकने के संकल्प पर चर्चा हुई. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के शौर्य पर उठाए गए सवालों पर बात की गई. प्रतिभागियों ने इस बात पर जोर दिया कि देश का विरोध करते-करते किसी पार्टी का विरोध करना गलत है. एक प्रतिभागी ने कहा, "करो सियासत लेकिन खुद को देश से ऊपर मत मानो." बहस में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच और आतंकवाद के मुद्दे पर भी विचार रखे गए.

Advertisement
Advertisement