scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh: यशोरेश्वरी काली मंदिर में PM Narendra Modi ने की पूजा, देखें क्या कहा

Bangladesh: यशोरेश्वरी काली मंदिर में PM Narendra Modi ने की पूजा, देखें क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. आज पीएम मोदी का बांग्लादेश में दूसरा व अंतिम दिन है. पीएम मोदी सबसे पहले जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. योशोरेश्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है. हमने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की. पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं. मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॉल की जरूरत है. भारत इसके निर्माण की जिम्मेदारी निभाएगा. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday offered prayers at the centuries-old Jeshoreshwari Kali temple in Ishwaripur village in Bangladesh's southwestern Shatkhira district, bordering India. In this video, watch what PM Modi said after offering prayers at Jeshoreshwari Kali temple.

Advertisement
Advertisement