प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के पहले दिन संसद में अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प 140 करोड़ देशवासी पूरा करेंगे. मोदी ने युवा सांसदों से विकसित भारत के लिए योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र नया विश्वास और ऊर्जा देगा. प्रधानमंत्री ने इनोवेशन, इन्क्लूजन और इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया. उन्होंने नारी शक्ति के गौरव को पुनर्स्थापित करने की बात भी कही.