पीएम नरेद्र मोदी ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह के आखिरी सोमवार को मन की बात के 114वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बताया कि ‘संथाली’ को डिजिटल नवाचार की मदद से नई पहचान देने का अभियान शुरू किया गया है. संथाली भाषा की ऑनलाइन पहचान तैयार करने के लिए ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाले श्रीमान रामजीत टुडु एक अभियान चला रहे हैं.