प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. मणिपुर में प्रधानमंत्री 7300 करोड़ की विकास योजनाओं की नींव रखेंगे, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं. इंफाल में 1200 करोड़ की परियोजनाएं भी जनता को समर्पित की जाएंगी, जिससे कुल 8500 करोड़ की सौगात मिलेगी. यह दौरा 2023 की मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा है.