scorecardresearch
 
Advertisement

'सिंदूर जब बारूद बनता है...', बीकानेर से PM मोदी की पाक को ललकार

'सिंदूर जब बारूद बनता है...', बीकानेर से PM मोदी की पाक को ललकार

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, "जगह और तारीख हम तय करेंगे शुरुआत तुम करोगे तो अंत हम करेंगे." ऑपरेशन सिंदूर को न्याय का प्रतिमान बताते हुए स्पष्ट किया कि भारत अब आतंक के संरक्षकों और उनकी समर्थक सरकार में भेद नहीं करेगा और परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा.

Advertisement
Advertisement