नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के उदयपुर स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. यह मंदिर अगरतला से 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का उद्घाटन किया. इस मंदिर का भव्य पुनर्विकास और पुनर्निर्माण प्रसाद योजना के तहत ₹52,00,00,000 से अधिक की लागत से किया गया है.