प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया और हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति बहुत ज्यादा जरूरी है और मणिपुर में शांति की बहुत आवश्यकता है. सरकार विस्थापितों की मदद कर रही है और उनके लिए 500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि यह हौसले और जज्बे की धरती है. उन्होंने मणिपुर के लोगों को नमन किया और कहा कि भारत सरकार उनके साथ है.