पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन 'स्थगित हुआ है, बंद नहीं हुआ'. इस दौरान राजौरी व पुंछ में पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया और भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे कोई भी बातचीत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही होगी.