प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कोई भी एक्सपर्ट पिछले 9 साल का आंकलन करे तो पाएगा कि ये 9 साल भारत में नवनिर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं. आज हमें पिछले 9 साल में गरीबों के 4 करोड़ घर बनाने का संतोष है. आज संसद की नई इमारत का गर्व है. इस नए संसद भवन में विरासत भी है और वास्तु भी है, इसमें कला और संस्कृति भी है. देखें पीएम मोदी का संबोधन.