प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर 'ऑपरेशन सिन्दूर' में शामिल वायु सैनिकों से मुलाकात कर उनकी पीठ थपथपाई. वहां मिग-29 लड़ाकू विमान और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात थे, जबकि पाकिस्तान ने एस-400 को नुकसान पहुंचाने का प्रोपगंडा किया था. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि 'अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी.'