scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Manipur: PM मोदी ने ढोल पर आजमाया हाथ, पारंपरिक वाद्ययंत्र बजा रहे थे लोग

PM Modi In Manipur: PM मोदी ने ढोल पर आजमाया हाथ, पारंपरिक वाद्ययंत्र बजा रहे थे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर, त्र‍िपुरा दौरे पर है. इस यात्रा के दौरान PM मोदी पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए नजर आए. PM मोदी के स्‍वागत में कलाकार वाद्य यंत्र बजा रहे थे. PM मोदी उनसे बातचीत करते हुए खुद ही डोल बजाने लग गए. PM ने पहले एक कलाकार से वाद्ययंत्र की बारिकियों को समझा और फिर उन्‍होंने इस वाद्य यंत्र पर हाथ आजमाया. इसके बाद जब PM आगे बढ़े तो उन्‍होंने ढोल बजाते हुए कलाकारों को देखा. ढोल को देखकर PM मोदी खुद को रोक नहीं पाए और खुद भी ढोल पर थपकी देने लगे. ढोल बजाते हुए PM काफी खुश लग रहे हैं. ढोल बजाने के बाद PM ने सभी कलाकारों को नमस्कार करके विदाई ली. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement