scorecardresearch
 

PM Modi In Manipur: पहले देखा, समझा और फिर पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर PM मोदी ने आजमाए हाथ

मोदी ने यहां 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं. ये लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें. लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं. राज्य के लोग यहां का विकास रुकने नहीं देंगे.

Advertisement
X
वाद्ययंत्र बजाते पीएम मोदी.
वाद्ययंत्र बजाते पीएम मोदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने 22 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
  • मोदी ने कहा- यहां की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया
  • त्रिपुरा भी पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा की. करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. जनसभा के बाद पीएम मोदी का एक बार फिर अलग रंग दिखा. यहां वे पारंपरिक वेषभूषा में मौजूद लोगों के पास पहुंचे. ये सभी वाद्ययंत्र बजा रहे थे. पीएम मोदी ने पहले उनसे वाद्ययंत्रों को बजाने के तरीखा देखा और फिर वाद्ययंत्रों पर हाथ भी आजमाने लगे. पीएम मोदी एक-एक कर सभी के पास पहुंचे. सभी के पास अलग-अलग वाद्ययंत्र थे. पहले उन्होंने बारिकियों को समझा और फिर हंसते हुए लोगों का साथ दिया.

इससे पहले इंफाल पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह ने स्वागत किया. मोदी ने यहां 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं. ये लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें. लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं. राज्य के लोग यहां का विकास रुकने नहीं देंगे.

पीएम ने कहा कि मणिपुर देश को एक से एक नायाब रत्न देने वाला राज्य रहा है. यहां के युवाओं ने विशेषकर बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का झंडा उठाया है, गर्व से देश का सिर ऊंचा किया है. आज देश के नौजवान मणिपुर के खिलाड़यों से प्रेरणा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर 11,000 करोड़ रुपये के ऑयल-पाम मिशन का केंद्र भी है. मणिपुर में सरकार उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है. मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेजी से काम चल रहा है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. प्राकृतिक गैस पाइपलाइन अब पूर्वोत्तर तक भी पहुंच रही है. इन सुविधाओं और कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार में वृद्धि होगी.

Advertisement

पीएम ने कहा कि पहले लोग पूर्वोत्तर आना चाहते थे,  लेकिन यहां पहुंचेंगे कैसे, ये सोचकर ही रुक जाते थे. इससे यहां के पर्यटन क्षेत्र को बहुत नुकसान होता था. लेकिन अब पूर्वोत्तर के शहर ही नहीं, बल्कि गांवों तक पहुंचना भी आसान हो रहा है. पीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने 'पूर्व की ओर न देखें' की रणनीति के साथ काम किया. हमने 'एक्ट ईस्ट' नीति पर काम करने का फैसला किया. हम इस क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र और प्राकृतिक संसाधनों में अपार संभावनाओं पर काम कर रहे हैं. 

मोदी ने कहा कि मैं जब प्रधानमंत्री नहीं बना था, उससे पहले भी अनेकों बार मणिपुर आया था. मैं जानता था कि आपके दिल में किस बात का दर्द है. इसलिए 2014 के बाद मैं दिल्ली को, भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया. आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा. आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है. ये आपके एक वोट के कारण हुआ है. अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे. देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है. ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है. 

Advertisement

त्रिपुरा में भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी: PM

पीएम मोदी मंगलवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला भी पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की पूवर्वर्ती सरकारों पर हमला बोला. पीएम बोले कि पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था. पहले जो सरकार यहां थी, उसमें त्रिपुरा के विकास का न विजन था और न ही उसकी नीयत थी. गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था. 

HIRA मॉडल पर आगे बढ़ रहा त्रिपुरा

उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी का भारत, सबको साथ लेकर, सबके विकास और सबके प्रयास से ही आगे बढ़ेगा. कुछ राज्य पीछे रहें, कुछ राज्य के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहें, ये असंतुलित विकास ठीक नहीं. त्रिपुरा के लोगों ने दशकों तक, यहां यही देखा है. प्रधानमंत्री ने नई परिभाषा देते हुए कहा कि  H से highway, I से Internet way, R से railways, A से Airways. आज हीरा मॉडल पर त्रिपुरा अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा है, अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है.  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement